वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केन विलियमसन भी चाहते थे कि वह पहले बल्लेबाजी करें। वानखेड़े में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला यूं ही नहीं लिया। इसका कारण दूसरी पारी का पहला एक घंटा है। विलियमसन को उम्मीद है दूसरी पारी में ओस की भूमिका होगी। हालांकि, ओस से पहले कीवी टीम का खेल खत्म हो सकता है।

वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। कम से कम पहले पावरप्ले के दौरान या लगभग शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे के बीच। इसका कारण है समुद्री हवा, जिसके बारे बहुत ही कम बात होती है। इसके कारण चमकदार नई सफेद गेंद थोड़ी अधिक घूमती है। टूर्नामेंट में खेले गए मैच इसका प्रमाण देते हैं।

पढ़ें न्यूजीलैंड-भारत सेमीफाइनल मैच से जुड़े अपडेट्स

दूसरी पारी के दौरान पहले पावरप्ले में बल्लेबाजी नहीं होगी आसान

इस विश्व कप के दौरान वानखेड़े में पहले पावरप्ले के अंत में दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर इस प्रकार रहा है 67/4, 35/3, 14/6 और 52/4। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 201 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को उलटफेर से बचाया था। इसके अलावा कोई टीम शुरुआती झटकों से नहीं उभरी है।

पहले 10 ओवर में गेंद को दें सम्मान

वानखेड़े की पारिस्थितियों से परिचित लोग इस मैदान की अनूठी चुनौती को ‘सम्मान’ देने की बात करते हैं। भारत 12 साल पहले 2011 विश्व कप फाइनल इसी मैदान पर जीता था। वानखेड़े के पूर्व क्यूरेटर नदीम मेनन कहते हैं, ” मुंबई में एक कहावत है कि अगर आप मुंबई में बैटिंग कर रहे हैं वो भी शाम को तो पहले 10 ओवर का इंतजार करें। तब शाम की हवा गुजर रही होती है। उसका सम्मान करें। इससे बल्लेबाज को अपना विकेट गंवाना पड़ सकता है।”

बुमराह और शमी को पसंद आएगी गेंदबाजी

ऐसी परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज गेंद करना पसंद करेंगे। बल्लेबाजों की बात करें तो आक्रामक रुख अपनाने से बचना होगा। जो बैट्समैन फ्लिक लगाकर छोटी बाउंड्री पार करने का प्रयास करते हैं या सतर्क नहीं रहते वे स्विंग के शिकार होते हैं। पिछले मैचों में देखने को मिला है अगर कोई गेंदबाज गेंद को फुल या अच्छी लेंथ पर पिच करता है, तो बल्लेबाजों को स्विंग को खेलने कठिनाई होती है। इस तरह दूसरी पारी के पहले पावरप्ले में आधे विकेट यहीं गिरे हैं।