भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से कमाल का कमबैक किया। मैच में गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक में उन्होंने शादनार छाप छोड़ी। कीवी कप्तान केन विलियमसन का कैच भी उन्होंने लपका, जिसकी वजह से मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक वह सुर्खियों में छा गए। किसी ने उन्होंने बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की नामी फिल्म लगान का लाखा बता दिया, तो कोई उन्हें उड़ती चिड़िया और प्लेन बताता दिखा।

हालांकि, कुछ ने उनकी धमाकेदार वापसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी घेरा। दरअसल, टीवी टॉक शो कॉफी विद करण में कथित अश्लील, असभ्य और नस्लीय टिप्पणियों को लेकर उन्हें अस्थाई तौर पर टीम से बाहर कर दिया गया था। एशिया कप के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार (28 जनवरी, 2019) को खेलने का मौका मिला।

पंड्या ने इस मैच में कुल 10 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 45 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने हेनरी निकोल्स और मिशेल सैंटनेर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दोनों के कैच दिनेश कार्तिक ने पकड़े थे। वहीं, 17 ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर पंड्या ने विलियमसन का कैच लंबी डाइव मारते हुए लपक लिया। ऐसे में कीवी कप्तान को 28 रन बनाकर ही वापस लौटना पड़ा।

देखें, पंड्या ने कैसे लिया था वह कैच-

https://twitter.com/KanaiKumar9/status/1089738535958003713

उनके इस कैच पर भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर फैंस तक आश्चर्यचकित रह गए। घटना के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक के कैच का वीडियो भी वायरल होने लगा। लोगों ने उनके कैच और कमबैक को लेकर जमकर तारीफ की। देखें, टि्वटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं: