IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज खान का पहली पारी में नहीं चला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गजब का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया और 150 रन की पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा।

सरफराज के टेस्ट क्रिकेट करियर का ये पहला शतक रहा साथ ही भारतीय धरती पर भी ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक साबित हुआ। यही नहीं कीवी टीम के खिलाफ भी उनका ये पहला ही टेस्ट शतक था। अपने इस शतक की वजह से उन्होंने कुछ खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। सरफराज ने दूसरी पारी में ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 177 रन की साझेदारी भी की।

सरफराज खान ने लगाया 550वां टेस्ट शतक

सरफराज खान ने जो टेस्ट शतक लगाया वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 550वां शतक रहा। भारत की तरफ से पहला टेस्ट शतक लाला अमरनाथ ने 1933 में लगाया था। लाला अमरनाथ ने ये शतक इंग्लैंड की टीम के खिलाफ जड़ा था। वहीं सरफराज खान इस टेस्ट शतक के बाद कुछ खास भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

टेस्ट में भारत के लिए

पहला शतक – लाला अमरनाथ (vs इंग्लैंड, 1933)
50वां शतक – पॉली उमरीगर (vs पाकिस्तान, 1961)
100वां शतक – सुनील गावस्कर (vsऑस्ट्रेलिया, 1977)
150वां शतक – सुनील गावस्कर (vs पाकिस्तान, 1983)
200वां शतक – अजरुद्दीन (vs इंग्लैंड, 1990)
250वां शतक – सचिन तेंदुलकर (vs ऑस्ट्रेलिया, 1998)
300वां शतक – सचिन तेंदुलकर (vs वेस्टइंडीज, 2002)
350वां शतक – वीवीएस लक्ष्मण (vs पाकिस्तान, 2007)
400वां शतक – राहुल द्रविड़ (vs न्यूजीलैंड, 2010)
450वां शतक – अजिंक्य रहाणे (vs श्रीलंका, 2015)
500वां शतक – विराट कोहली (vs वेस्टइंडीज, 2018)
550वां शतक – सरफराज खान (vs न्यूजीलैंड, 2024)

सचिन, कोहली, गिल की खास लिस्ट में शामिल हुए सरफराज खान

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के किसी मैच में अपने घर में पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज सरफराज खान बन गए। भारत की तरफ से ऐसा कमाल इससे पहले गुणडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल ने किया था। सरफराज खान अब इन दिग्गजों की खास लिस्ट में भी शामिल हो गए।

भारत के लिए घरेलू टेस्ट में पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

गुणडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर (1969)
सचिन तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, चेन्नई (1999)
विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता (2017)
शुभमन गिल बनाम बांग्लादेश, चेन्नई (2024)
सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु (2024)