India A Vs New Zealand A, Most Runs And Most Wickets List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपनी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले संजू सैमसन का चयन आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं हुआ है। इस बीच, संजू सैमसन को भारत दौरे पाई न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की कमान सौंपी गई थी।
संजू सैमसन की अगुआई में इंडिया ए ने अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज 1-0 और अनऑफिशियल वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यही नहीं, सीरीज में संजू ने बल्ले और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया।
संजू सैमसन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे। संजू सैमसन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 7 छक्के भी लगाए। कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे। संजू ने 3 मैच में 60 के औसत और 88.89 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में न्यूजीलैंड ए के माइकल रिप्पन दूसरे, भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ तीसरे, कीवी विकेटकीपर डेन क्लेवर चौथे और भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पांचवें नंबर पर रहे। माइकल रिप्पन ने 3 मैच में 50.00 के औसत और 70.92 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ ने 2 मैच में 47 के औसत और 130.56 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। डेन क्लेवर ने 3 मैच में 31 के औसत से 93 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर को 2 मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला। इसमें उन्होंने 76.00 के औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। उन्होंने एक मैच में हैट्रिक भी ली थी। वह एकदिवसीय मुकाबलों में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए। भारत के युवा ऑलआउंडर राज अंगद बावा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने सिर्फ 5.00 के औसत से 5 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। वह 4 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। स्पिनर राहुल चाहर भी 2 मैच में 4 विकेट चटकाने में सफल रहे।