भारत और न्यूजीलैंड के बीच 28 जनवरी बुधवार को अब टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज जरूर जीत ली है लेकिन आगे वर्ल्ड कप खड़ा है, ऐसे में कप्तान व कोच उन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देंगे जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में संजू सैमसन और इशान किशन की जगह चौथे टी20 मुकाबले में पक्की नजर आ रही है।
तिलक वर्मा अब चौथे व पांचवें टी20 से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर ही टीम के स्क्वाड में बने रहेंगे, लेकिन तिलक विश्व कप से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस कंडीशन में श्रेयस को हर हाल में स्क्वाड से बाहर होना पड़ सकता है। यही कारण है कि शायद चौथे व पांचवें टी20 में भी अय्यर बेंच पर ही नजर आएंगे और उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
संजू सैमसन के पास आखिरी दो मौके
संजू सैमसन हालांकि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन वह आउट ऑफ फॉर्म हैं और इशान किशन परफॉर्म कर रहे हैं। अगर संजू आखिरी दो टी20 में भी फ्लाप रहे तो उनकी प्लेइंग 11 में जगह आगामी वर्ल्ड कप में मुश्किल लग रही है। क्योंकि तिलक के आने पर नंबर 3 का स्लॉट खाली होगा और इशान किशन ओपनिंग व विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। यानी यह दो मौके सैमसन के लिए आखिरी हो सकते हैं।
तिलक वर्मा इस दिन जुड़ेंगे टीम इंडिया से, सैमसन की लॉटरी; श्रेयस को फिर भी बैठना पड़ेगा बाहर
बुमराह को मिलेगा आराम
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की एक बेहद अहम कड़ी हैं। उनको विश्व कप के लिए टीम इंडिया हर हाल में पूरी तरह फिट चाहेगी। दूसरे टी20 में उन्हें रेस्ट दिया गया था। अब सीरीज भारत जीत चुका है तो चौथे टी20 से भी उन्हें रेस्ट मिल सकता है और अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी से निराश करने वाले कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
