IND vs NZ: भारतीय टीम को राजकोट वनडे मैच में 7 विकेट से हार मिली और इसके बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे। हालांकि इस हार के लिए टीम को सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने स्पिनर्स (कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा) को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था।

रेयान ने हार के लिए स्पिनर्स को ठहराया जिम्मेदार

राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड के हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। रेयान टेन ने माना की भारत कुछ अहम जगहों पर पीछे रह गया खासतौर पर बीच के ओवर्स में स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

रेयान ने कहा कि हमने राजकोट में जिस तरह की गेंदबाजी की उसकी तुलना में आगे के मैचों में ज्यादा बेहतर गेंदबाजी करना चाहेंगे। उन्होंने भारत की स्पिन परफॉर्मेंस और बेहतर एग्जीक्यूशन की जरूरत की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।

बुमराह के 2 साल के बेटे ने भी गेंदबाजी में आजमाया हाथ, अंगद ने कुछ तरह से की बॉलिंग: देखें VIDEO

रेयान ने कहा कि टीम के स्पिनर्स, जैसा कि आप कहते हैं लेथ के बारे में, लेकिन हम लौटकर उन लेंथ को और डिटेल में देखेंगे। हालांकि, कोई भी मैच हारने का सिर्फ एक कारण नहीं होता। दूसरे मैच में मिली हार में बहुत सारी अलग-अलग चीजें शामिल थीं।

रेयन ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की हार किसी एक मुद्दे की वजह से नहीं बल्कि एक सामूहिक नाकामी थी। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की सफल चेज के हीरो डेरिल मिचेल थे। डेरिल मिचेल ने नियंत्रित लेकिन 131 रन की नाबाद पारी खेली।

डेरिल मिचेल की पारी का एक अहम हिस्सा यह था कि उन्होंने भारत के मुख्य रिस्ट-स्पिनर कुलदीप यादव का कैसे सामना किया। कुलदीप को जब अटैक में लाया गया तो मिचेल ने उन्हें सेटल नहीं होने दिया।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद डेरिल मिचेल ने कहा कि कुलदीप दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं और वह दोनों तरफ गेंद घुमा सकता हैं। उन्होंने कहा कि उनकी योजना थी कि वो कुलदीप को सेटल नहीं होने देना चाहते थे।

डेरिल मिचेल ने ऐसा करने की कोशिश की और इसमें कामयाब भी रहे। बता दें कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान शुरू में भारत काफी अच्छी स्थिति में था, लेकिन बाद में गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी।