India vs New Zealand CT 2025 final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और हिटमैन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल दिया गया।
रोहित ने फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली जबकि रचिन ने इस सीरीज में 4 मैचों में 263 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे। रचिन को सबसे ज्यादा रन बनाने का इनाम मिला और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपनी 76 रन की पारी के दम पर राहुल द्रविड़ के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रोहित ने की धोनी की बराबरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता जबकि ओवरऑल भारत का ये तीसरा खिताब रहा।रोहित फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने और वो आईसीसी फाइनल्स में भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। रोहित से पहले साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एमएस धोनी ने ये कमाल किया था।
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने फाइनल में खेली अपनी पारी के दम पर भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। रोहित ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 661 रन 15 पारियों में बनाए हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने भी 15 पारियों में ही 627 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट में पहले नंबर पर 17 पारियों में 747 रन बनाकर विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन (पारी)
747 रन – विराट कोहली (17)
701 रन – शिखर धवन (10)
665 रन – सौरव गांगुली (11)
661 रन – रोहित शर्मा (15)
627 रन – राहुल द्रविड़ (15)