India vs New Zealand, Test Series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) से लगभग बाहर कर दिया है। उनका कहना है कि टखने की सर्जरी से उबरने में घुटने की सूजन के कारण पेसर की स्थिति खराब हुई है और इस बड़े मुकाबले में उन्हें ‘Undercooked (पूरी तरह से फिट हासिल नहीं कर पाने की स्थिति)’ खिलाड़ी के तौर पर उतारना सही नहीं होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि भले ही जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं हो, लेकिन वह मैच के दौरान हर चीज के लिए तैयार रहते हैं।
शमी के घुटनों में सूजन थी: रोहित शर्मा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए यह तय करना मुश्किल है कि वह इस सीरीज या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं। हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य थी। वह फिट होने की प्रक्रिया में हैं, 100 प्रतिशत के करीब पहुंच रहे हैं, उनके घुटने में सूजन थी, जिससे उनकी रिकवरी में थोड़ी देरी हुई, इसलिए उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। अभी वह एनसीए में हैं, वह एनसीए में फिजियो और डॉक्टरों की देखरेख में हैं।’
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि शमी शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी से पहले पूरी फिटनेस हासिल करें। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। उसके बाद से ही वह टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं।
जनसत्ता.कॉम ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पहले ही जानकारी दी थी कि उनकी फिटनेस टीम इंडिया में वापसी का रोड़ा बना हुई है। हालांकि, तब अनुभवी तेज गेंदबाज ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। उन्होंने X पर लिखा था, ‘इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

बुमराह की तारीफ की
जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाये जाने के बारे में बोलते हुए रोहित ने कहा, ‘वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन मैंने उनसे जो भी चर्चा की है, वह हमेशा गेंदबाजी समूह, गेंदबाजों या मैच के दौरान किसी भी चीज के लिए तैयार रहते हैं। उनका साथ होना अच्छा है।’
यशस्वी अभी नये, उन्हें जज करना मुश्किल
यशस्वी के साथ खेलने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ‘वह वाकई प्रतिभाशाली हैं। उन्हें हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का हुनर आता है। वह अभी नए हैं, इसलिए उन्हें जज करना मुश्किल है। लेकिन उनमें सभी गुण हैं। वह रैंक से ऊपर आए हैं और सफल हुए हैं। यही वजह है कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं।’
न्यूजीलैंड की ताकत और कमजोरियां पता हैं: रोहित
वहीं रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, ‘हमारे लिए, हर टीम अलग-अलग चुनौतियां लेकर आती है। हमने उनके खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है और उनके खिलाड़ियों और उनकी ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। हमारे लिए यह उद्देश्य है कि हम अपनी पिछली सीरीज से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेंगे 3 या 2 तेज गेंदबाज?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम संयोजन पर रोहित ने कहा, ‘यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आज बारिश हो रही है। पिच कवर के नीचे है। हम कल सुबह 3 तेज गेंदबाजों या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हम अपने विकल्प खुले रख रहे हैं।’
बैजबॉल की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलने के बारे में रोहित ने कहा, ‘देखते हैं कि दिन कैसे निकलते हैं। फिर हम कोई फैसला लेंगे। कानपुर में, हमें दो दिन तक मैच नहीं मिला और फिर हमने जीत के लिए जाने का फैसला किया। मुझे नहीं पता कि यहां क्या होने वाला है। हम देखेंगे कि हमारे सामने क्या है और फिर कोई फैसला लेंगे। हम मैच जीतने की कोशिश करना चाहते हैं।’