IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में काफी खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फिलहाल मेहमान टीम के मुकाबले बैकफुट पर नजर आ रही है। इस मैच में भारत पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गया तो वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं और भारत पर 134 रन की बढ़त बना रखी है।

इस मैच में दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी से नाराज नजर आए और उन्हें जमकर गालियां दी। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि हम उनका वीडियो यहां पर शेयर नहीं कर सकते।

रोहित ने साथी खिलाड़ी को दी गालियां

इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका तनाव कप्तान रोहित शर्मा पर साफ तौर से देखा जा सकता था। भारत जहां पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गया तो वहीं पहली पारी में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज कीवी गेंदबाजों की तरह से सफल नहीं हो पाए।

वहीं खेल के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी से किसी बात पर नाराज हो गए और उन्हें गाली देते हुए सुना गया। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि वो किसे गालियां दे रहे थे। लेकिन माना जा रहा है कि या तो यशस्वी जायसवाल या सरफराज खान को गाली दी गई। कप्तान रोहित अपने साथी खिलाड़ी की किसी हरकत से नाखुश थे।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा पहली पारी में बल्लेबाजी में पूरी तरह से फेल रहे और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा को टिम साउथी ने बोल्ड आउट कर दिया। रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। इस मैच में पहली पारी में 5 भारतीय बल्लेबाज डक पर आउट हो गए जो दर्शाता है कि भारतीय टीम की बैटिंग किस कदर खराब हुई। पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन की पारी टीम के लिए खेली।