India vs New Zealand CT 2025 final: भारत के खिलाफ कीवी टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 37 रन की तेज पारी खेली। रचिन को इस मैच में कुलदीप यादव ने आउट किया और उनकी पारी का अंत किया। हालांकि रचिन के लिए ये टूर्नामेंट जरूर खास रहा और वो फाइनल में 37 रन बनाने के बाद ये कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रचिन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 263 रन बनाए और वो कीवी टीम की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। इसके अलावा वो इस सीजन में कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बने। यही नहीं रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए रचिन
रचिन रवींद्र ने इस टूर्नामेंट में कुल 263 रन बनाए और चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में (डेब्यू करते हुए) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर आ गए। रचिन वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने से चूक गए जिन्होंने साल 2002 में 271 रन बनाए थे। रचिन अगर 9 रन और बना लेते तो सहवाग से आगे निकल जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में (डेब्यू करते हुए) पहले नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने साल 2013 में 363 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
363 रन – शिखर धवन, 2013
320 रन – उपुल थरंगा, 2006
293 रन – तमीम इकबाल, 2017
271 रन – वीरेंद्र सहवाग, 2002
263 रन – रचिन रवींद्र, 2025