इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 साल के बाद वापसी करने वाले इशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह काबिल ए तारीफ है। इशान की बैटिंग ने हर किसी को प्रभावित कर दिया है। इशान ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। गुवाहाटी में भी इशान ने 13 गेंद में ताबड़तोड़ 28 रन बनाए जिसमें से 16 रन तो उन्होंने पहले ही ओवर में बना दिए थे। इशान की इस बेखौफ बल्लेबाजी के अंदाज की पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने खूब तारीफ की है।
इशान ने की थी संजू के विकेट की भरपाई
अश्विन ने इशान की बैटिंग के बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही आत्मविश्वास दिखने लगा है। तीसरे टी20 में संजू सैमसन गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। वन डाउन आए इशान ने दूसरी ही गेंद पर मैट हेनरी के ओवर में लॉन्ग ऑन पर गजब का छक्का लगाया था। इशान ने इसी ओवर में संजू के विकेट की भरपाई कर दी थी। इशान ने इसी ओवर में 16 रन ठोक दिए थे।
इशान किशन ने एक ही ओवर में मैच खत्म कर दिया- अश्विन
इशान किशन की बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने कहा है, “इशान कल कैसे खेले हैं वह देखने लायक था। संजू सैमसन को बहुत अच्छी बॉल डाली गई थी जिस पर वह आउट हुए। अगर आप बाहर से देखेंगे तो यही सोचेंगे कि उस गेंद को जाकर देखा जाए और समझा जाए, लेकिन इशान किशन ने जाते ही उसी ओवर में गेंदबाजी को स्टैंड में छक्के के लिए मार दिया जबकि वह गेंद स्लॉट में नहीं थी।
अश्विन ने कहा कि जब इशान बल्लेबाजी के लिए आए तो गेम लगभग एक ही ओवर में खत्म हो गया था, जब उन्होंने बिना किसी झिझक के 16 रन ठोक दिए थे। अश्विन ने कहा कि जैसे ही उन्होंने पहला शॉट खेला मैं हैरान रह गया कि उन्होंने क्या शॉट खेला। यह स्लॉट में नहीं था, और यह उनकी पहली बॉल थी। इस तरह का शॉट खेलने के लिए आपको आत्मविश्वास चाहिए, आपको स्किल चाहिए।
न्यूजीलैंड ने भारत को 154 रन का टारगेट दिया था जिसे भारत ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया था। भारत की इस जीत में अभिषेक शर्मा (68) और सूर्यकुमार यादव (57) की पारियों का अहम योगदान रहा।
