चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप राउंड मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है। दुबई के स्टेडियम में टॉस का सिक्का उछला तो वहीं हुआ जो भारत के साथ पिछले 12 वनडे से होता आ रहा है। भारतीय कप्तान टॉस हार गया। रोहित शर्मा ने हेड्स कॉल किया लेकिन सिक्का न्यूजीलैंड के पक्ष में गया। मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किया है।

रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे

रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘वैसे भी हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, देखना चाहते थे कि हम शुरुआत में क्या कर सकते हैं और फिर अपने गेंदबाजों को चुनौती देना चाहते थे क्योंकि हमने दोनों खेलों में लक्ष्य का पीछा किया था।’

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। उन्होंने डेवोन कॉनवे की जगह डेरि मिचेल को मौका दिया है। रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम ने वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है जो कि पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था लेकिन यह पहला मौका है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट का मैच खेलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘दृष्टिकोण पिछले खेलों जैसा ही होगा, बस वही चीजें करने की कोशिश करेंगे। हमारे लिए एक बदलाव – हर्षित को आराम दिया गया है, वरुण हमारे लिए खेल रहे हैं। यह साझेदारी में गेंदबाजी करने के बारे में है, दोनों खेलों में हमने मिलकर 19 विकेट लिए हैं। हमारे स्पिनरों ने उन्हें अच्छी तरह से रोका है और फिर तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के