टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अमली जामा पहनाएगी। इन पांच मैचों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी पर निगाहें होंगी, जो शुभमन गिल की वापसी से टूट गई थी। गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बदलाव के कारण भारत की प्लेइंग 11 में लोअर मिडिल ऑर्डर की जगह खाली हो गई है, जहां विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल रहे थे।

जितेश की जगह रिंकू सिंह को भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, जो हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के साथ फिनिशर की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। पिछले कुछ समय में भले ही रिंकू सिंह को बहुत ज्यादा मौके न मिले हों, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के वह एक्स फैक्टर हो सकते हैं। उनके आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टीम को बड़े से बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

फिनिशर रिंकू सिंह का दमदार रिकॉर्ड

टी20 में डेथ ओवर्स (17-20) में कम से कम 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव (228.49) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (217.24) का स्ट्राइक रेट रिंकू सिंह के 207.75 से बेहतर है। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 184.41 का है। शिवम दुबे ने 200 से कम रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164.07 का है।

रिंकू सिंह बनाम हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे

सूर्यकुमार और रोहित टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, जो आमतौर पर डेथ ओवर्स शुरू होने से पहले सेट रहते हैं। रिंकू, पंड्या और दुबे की बल्लेबाजी कई बार डेथ ओवर्स शुरू होने से पहले ही आती है। ऐसे में रिंकू इस फॉर्मेट में भारत के सबसे अच्छे फिनिशर हैं। डेथ ओवर्स में उनका औसत 38.28 है, जो दिखाता है कि वह विस्फोटक बल्लेबाजी आउट होने की कीमत पर नहीं करते। हार्दिक का औसत 23.66 और दुबे का औसत 18.77 का है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत का स्क्वाड और शेड्यूल समेत पूरी जानकारी