IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 18 जनवरी यानी रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

तीसरे वनडे मैच में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को काफी संभलकर खेलने की जरूरत होगी क्योंकि दूसरे वनडे में कीवी टीम में शानदार क्रिकेट खेली थी और भारत को हर डिपार्टमेंट में मात दी थी। दूसरे वनडे को लेकर सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा था कि भारत ने अच्छी बैटिंग नहीं की (केएल राहुल को छोड़कर) साथ ही भारत ने पहले हाफ में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर भारत की गेंदबाजी लड़खड़ा गई।

तीसरे वनडे में भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव

होल्कर स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये आमतौर पर बहुत सपाट होती है और गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरीके से आती है जिससे रन बनाना आसान हो जाता है। इसकी वजह से यहां पर काफी बड़े स्कोर बनते हैं। यही नहीं इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है और आउट फील्ड काफी तेज है जिसका मतलब है कि गेंद गैप में गई तो उसे फील्डर्स के लिए रोकना मुश्किल होता है। पिच पर शुरुआत में नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में इनके लिए भी रन रोकना मुश्किल होता है तो वहीं स्पिनर्स को बीच के ओवर्स में टर्न मिल सकती है, लेकिन छोटी बाउंड्री के कारण उनके खिलाफ भी बड़े शॉट्स लगने का डर बना रहता है।

इंदौर में रन खूब बनते हैं और इसके लिए भारत को एक शानदार बैटिंग लाइनअप के साथ मैदान पर उतरना होगा जिसमें और ज्यादा गहराई हो। यानी अगर नितीश कुमार रेड्डी की जगह निचले क्रम में इनफॉर्म ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाए तो ये सही फैसला साबित हो सकता है। इस बदलाव से भारतीय बैटिंग लाइनअप और मजबूत हो जाएगी वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को आजमाया जा सकता है हालांकि ऐसा हो ये जरूरी नहीं है। भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही करेंगे जबकि टीम में अन्य किसी बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आती।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।