भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जाएगी। पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बेन सियर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका में हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रेनिंग के दौरान सियर्स को बाएं घुटने में दर्द हुआ था। पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में उनका स्कैन किया गया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान के अनुसार स्कैन में उनके मेनिस्कस में चोट का पता चलने के बाद भारत जाने में देरी हुई। मेडिकल एडवाइस के बाद वह सीरीज से बाहर हो गए। ओटागो वोल्ट्स के अनकैप्ड गेंदबाज जैकब डफी को सीयर्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। वे मंगलावर शाम को भारत के लिए रवाना होंगे।

बेन सियर्स ने सिर्फ 1 टेस्ट खेला है

ओटागो के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 30 साल के डफी ने ब्लैककैप्स के लिए छह वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं और वर्तमान में उनके नाम 299 प्रथम श्रेणी विकेट हैं। 26 साल के बेन सियर्स ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने 1 टेस्ट की 2 पारियों में 5 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली पर निगाहें: मार्च 2023 में खत्म हुआ शतक का सूखा, 19 महीने में केवल 3 बार 50 का आंकड़ा हुआ पार

न्यूजीलैंड के पास क्या है गेंदबाजी विकल्प

सीयर्स की अनुपस्थिति में, और डफी के पहले टेस्ट के लिए समय पर भारत न पहुंचने पर न्यूजीलैंड के पास तेज गेंदबाज के तौर पर टिम साउथी, मैट हेनरी और विल ओ’रूर्के विकल्प हैं। फ्रंटलाइन स्पिन विकल्पों में उनके पास मुख्य गेंदबाज के रूप में एजाज पटेल, ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र और माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के रूप में उपयोगी पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड जरूरत पड़ने पर डेरिल मिचेल भी मिडिम फास्ट कर सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

दिनमैचजगहसमय
16- 20 अक्टूबर 2024भारत बनाम न्यूजीलैंडबेंगलुरुसुबह 9.30
24- 28 अक्टूबर 2024भारत बनाम न्यूजीलैंडपुणेसुबह 9.30
1-5 नवंबर 2024भारत बनाम न्यूजीलैंडवानखेड़ेसुबह 9.30