New Zealand beats India in 1st ODI: टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले वनडे (1st ODI) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 307 रन का टारगेट 3 विकेट विकेट खोकर 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम ने इस रन चेज के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 307 रन के टारगेट को टॉम लाथम (Tom Latham) की 104 गेंद पर 145 और केन विलियमसन (Kane Williamson) की 98 गेंद पर 94 रन की पारी से आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड ने दूसरी बार टीम इंडिया के खिलाफ 300+ का टारगेट चेज किया (New Zealand Chased 200+ Target secon time vs Team India )

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरी बार टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 300+ का टारगेट चेज कर लिया। इससे पहले साल 2020 में हैमिल्टन (Hamilton) में 348 रन का टारगेट चेज किया था। इसके अलावा केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई वाली टीम ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 13 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया। फरवरी 2019 से टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) में कोई वनडे मैच नहीं हारी है। इससे पहले जनवरी 2015 से दिसबंर 2015 तक टीम ने लगातार 15 मैच अपने नाम किए थे। इसके अलावा दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 तक 9 मैच जीते थे।

केन विलियमसन और टॉम लाथम ने की नाबाद 200+ की साझेदारी (Kane Williamson and Tom Latham Unbeaten 200+ partnership)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लाथम (Tom Latham) ने ऑकलैंड में टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 221 रनों की साझेदारी की। वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के इतिहास में रन चेज करते हुए ऐसा दूसरी बार हुआ कि चौथे या इसके बाद के विकेट के लिए नाबाद 200+ रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने साल 2013 में डबिलन में नाबाद 226 रनों की साझेदारी की थी।

टिम साउदी के वनडे में 200 विकेट पूरे (Tim Southee 200 Wickets in ODI)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउदी ( Tim Southee) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले वनडे में 10 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 200 विकेट पूरे किए। वह टेस्ट में 300+, वनडे में 200+ और टी20 में 100+ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दूसरा वनडे (2nd ODI) हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) में रविवार को होगा।