India vs New Zealand T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले गेंदबाजी में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके थे। वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को भी एक-एक सफलता मिली थी।
इस मुकाबले की बात करें तो भारत एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा था। लेकिन सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। भारत को जीत के लिए 2 ओवर में 16 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे लेकिन वेंकटेश अय्यर का एक चौका और ऋषभ पंत के विनिंग चौके से आखिरकार भारत जीत ही गया।
भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ये पुरस्कार लेते हुए उन्होंने कहा कि आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है और उनके लिए इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता।
New Zealand in India, 3 T20I Series, 2021
India
166/5 (19.4)
New Zealand
164/6 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat New Zealand by 5 wickets
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के लिए आज इस जीत के हीरो रहे 62 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव। इसके अलावा विनिंग शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत ने नाबाद अहम 17 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा और बड़ा झटका लगा है। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें 48 रनों पर वापस पवेलियन भेजा है। भारत को 109 रनों पर ये दूसरा झटका लगा है। जीत के लिए भारत को 165 रनों की जरूरत है। इससे पहले केएल राहुल 15 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने थे। सूर्या और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। 5 ओवर में 50 रन बनाने के बाद पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में भारत को पहला झटका लगा। मिशेल सैंटनर ने केएल राहुल को 15 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा ने भारत के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत की। पॉवरप्ले में भारत ने एक विकेट खोकर 56 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए। भारत को अब जीत के लिए 165 रनों की जरूरत है। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 सफलता मिली।
42 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मार्टिन गप्तिल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। दीपक चाहर ने उन्हें आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है। न्यूजीलैंड ने 150 रनों पर अपना चौथा विकेट खोया। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने एक और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरे विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ 109 रनों की साझेदारी करने के बाद मार्क चैपमैन 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद इसी ओवर में अश्विन ने ग्लेन फिलिप्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड को भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही सफलता दिलाई है। उन्होंने डैरिल मिशेल को पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। भुवी की अंदर आती हुई स्विंगिंग गेंद को मिशेल बिल्कुल भांप नहीं पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड: डेरिल मिशेल, मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टॉड एश्टले, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया की कैप मिल गई है। यानी अब ये तय हो चुका है कि केकेआर का ये युवा ऑलराउंडर आज भारत के लिए डेब्यू करेगा। हार्दिक और जडेजा की गैरमौजूदगी में पहले से ही उनके खेलने की अटकलें लग रही थीं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मैच समेत पूरी सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर किया जाएगा। विभिन्न भाषाओं में भी आप पूरी सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर देख सकते हैं। हिंदी के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 3 और इंग्लिश के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। जबकि आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होते थे। इस मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।