India vs New Zealand 1st T20 Match: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच (1st T20) शुक्रवार को वेलिंग्टन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) में बारिश के कारण धुल गया। बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे टॉस होना था और 12बजे मैच शुरू होना था, लेकिन बारिश नहीं थमी और मैच धुल गया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में टीम की कमान है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। टीम इंडिया, इंग्लैंड से हारकर और न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से हारकर बाहर हुआ था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण उनकी जगह यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
India in New Zealand, 3 T20I Series, 2022
India vs New Zealand 1st T20 Match 2022: रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में बारिश के कारण धुल गया। बारिश के कारण टॉस तक नहीं हुआ। एक भी गेंद के खेल नहीं हुआ।
वेलिंग्टन में बारिश नहीं थम रही है। इसके साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच होने की संभावना धुलती जा रही है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 20 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच माउंट मंगवाई में होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 की धुलने संभावना बढ़ गई है। वेलिंग्टन में बारिश जारी है। भारतीय समयानुसार दोपहर 2.16 मिनट तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच नहीं खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगले 4-5 घंटे 90 फीसदी बारिश की संभावना है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। वेलिंग्टन में बारिश जारी है। क्रिकबज ने थोड़ी देर पहले जानकारी दी कि बारिश तेज हो रही है। केवल पिच ढकी गई है। मैदान सुखाने के लिए उनके पास बेतरीन तकनीक मौजूद है, लेकिन आउटफील्ड सूखने में टाइम लगेगा।
वेलिंग्टन से जानकारी आ रही है कि फिर बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, तेज नहीं हो रही है, लेकिन अब मैच में देरी तय है। न्यूजीलैंड में इस वक्त शाम का समय है। धूप न होने की वजह से मैदान सूखने में समया लगेगा।
वेलिंग्टन से अच्छी खबर आ रही है। अब बारिश रुक गई है। कुछ ही देर में अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद मैच खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 में बारिश ने खलल डाल दिया है। यह मैच वेलिंग्टन में खेला जाना है। तय समय पर टॉस नहीं हुआ है। फिलहाल पिच ढका हुआ है।
India vs New Zealand 1st T20 Match 2022: अपनी गलतियों से सीख नहीं लेने के बाद भारत शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला मे ‘युवा और निडर’ खिलाड़ियों की मदद से अपनी पुरानी खेल शैली को बदलने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। पिछले साल यूएई में विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी में आक्रामक शैली अपनाई थी लेकिन अगले विश्व कप के आने तक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझने लगे और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए। भारत का इस तरह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का नौ साल का इंतजार जारी रहा। अगला टी20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों की पहचान करने और इंग्लैंड द्वारा अपनाए गए किसी भी कीमत पर आक्रमण करने के रवैये के साथ उन्हें निखारने के लिए पर्याप्त समय है। अगले टी20 विश्व कप में टीम के संभावित कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे हैं। कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने संकेत दिया है कि आधुनिक खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रबंधन सिर्फ टी20 विशेषज्ञों को शामिल करने का इच्छुक है।
