भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन अजीब वाकया हुआ। कीवी ओपनर टॉम लाथम को अंपायर ने तीन बार आउट करार दिया, लेकिन वह तीनों बार पवेलियन नहीं लौटे और विल यंग के साथ मिलकर अनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए नाबाद 129 रन की साझेदारी कर डाली। टॉम लाथम मैच के तीसरे दिन 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय टॉम लाथम 50 और विल यंग 75 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारतीय पारी 345 रन पर आलआउट हुई। भारत की ओर से डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वह 105 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, अंपायर ने न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही टॉम लाथम को आउट दे दिया था। इशांत शर्मा की उस गेंद पर लाथम बीट हुए थे। भारतीय टीम की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। अंपायर ने आउट दे दिया। लाथम ने रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें नाटआउट करार दिया।
रविंद्र जडेजा 15वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर भी ऐसा ही हुआ। अंपायर ने लाथम को आउट करार दिया। लाथम ने फिर रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें फिर नाटआउट दिया। रविचंद्रन अश्विन 56वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने लाथम का कैच पकड़ लिया। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। लाथम ने फिर रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें फिर नाटआउट दिया।
इस तरह लाथम मैच के दूसरे दिन अपना विकेट बचाए रखने में सफल रहे। इससे पहले 2016/17 में इंग्लैंड के मोईन अली के साथ ऐसा हुआ था। तब बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेलते हुए वह अंपायर के आउट देने के बावजूद तीन बार अपना विकेट बचाने में सफल रहे थे।
लाथम और यंग की पारी की बात करें तो दोनों भारत में न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग विकेट के लिए तीसरी हाइएस्ट पार्टनरशिप कर चुके हैं। मैच के तीसरे दिन यदि दोनों 3 रन और जोड़ लेते हैं तो 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा।
मैट हार्ने और गैरी स्टीड ने 1999/2000 में न्यूजीलैंड के लिए अहमदाबाद के मैदान पर पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की थी। भारत में पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड मार्क रिचर्डसन और ल्यू विंसेंट के नाम है। दोनों ने 2003/04 में मोहाली में पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की थी।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय मैदान पर 2016 के बाद विपक्षी टीम के ओपनर्स शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले दिसंबर 2016 में एलिस्टेयर कुक और हसीब हमीद ने 103 रन की साझेदारी की थी। भारत में न्यूजीलैंड की ओर से यह 7वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी है। टॉम लाथम पहले ओपनर हैं, जो दो ओपनिंग शतकीय साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं।