INDIA vs NEW ZEALAND: आगामी 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। भारतीय टी20 टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में है। बुधवार 16 नवंबर 2022 को वेलिंगटन में टी20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण हुआ। इस मौके पर एक मजेदार वाकया हुआ।

दरअसल, ट्रॉफी के अनावरण के बाद फोटो सेशन चल रहा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या साथ में ही खड़े थे। अचानक तेज हवा चलने लगी और जिस बॉक्स पर ट्रॉफी रखी थी, वह एक तरफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की ओर गिरने लगा। उसके साथ ट्रॉफी भी गिर जाती, लेकिन विलियमसन ने चपलता दिखाते हुए तुरंत ट्रॉफी को अपने कब्जे में ले लिया।

जब यह घटना हुई उस समय हार्दिक पंड्या अपने जर्सी (Jersey) ठीक कर रहे थे, इसलिए वह खुद ट्रॉफी को नहीं पकड़ पाए। जब केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ट्रॉफी (Trophy) को पकड़ा और उठाकर ले जाने का इशारा किया तो हार्दिक पंड्या खिलखिलाकर हंसने लगे। आप भी उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Watch Video: मस्ती करते दिखे केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या

इससे पहले केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वेलिंगटन की सड़क पर मस्ती करते नजर आए। केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज की ट्रॉफी के अनावरण स्थल तक क्रोकोडाइल बाइक चलाकर पहुंचे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हार्दिक और विलियमसन का क्रोकोडाइल बाइक चलाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या साथ में क्रोकोडाइल बाइक (साइकिल नुमा बाइक) को चलाते दिख रहे हैं।

IND vs NZ: 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार हैं।

टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

ये है टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच: 18 नवंबर 2022, शुक्रवार, वेलिंग्टन
  • दूसरा मैच: 20 नवंबर 2022, रविवार, तौरंगा
  • तीसरा मैच: 22 नवंबर 2022, मंगलवार, नेपियर