IND vs NZ: भारत के स्टार बैटर इशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नागपुर में नहीं चल पाए थे, लेकिन रायपुर में उन्होंने पहले मैच की कसर पूरी कर ली और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इशान की ये पारी तब आई जब भारत ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 6 रन पर गंवा दिए थे। इशान ने अपनी तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम को संभालने का काम किया।
इशान ने 237 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गजब की पारी खेली और अपने टी20आई क्रिकेट करियर का 7वां अर्धशतक भी लगाया। इशान ने इस मुकाबले में 32 गेंदों पर 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 237.50 का रहा।
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर हुए आउट; संजू, गिल, कोहली, धवन समेत 7 बैटर्स की कर ली बराबरी
इशान ने तोड़ा अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
रायपुर में इशान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इशान अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर बने। इससे पहले अभिषेक ने पहले टी20 में नागपुर में 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था, लेकिन उनका रिकॉर्ड अब टूट गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक
इशान किशन- 21 गेंद
अभिषेक शर्मा- 22 गेंद
केएल राहुल-23 गेंद
रोहित शर्मा- 23 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 23 गेंद
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद भारत ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली और 82 रन बनाकर नाबाद रहे।
