IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में इशान किशन ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज में की और जब तक क्रीज पर रहे कीवी गेंदबाजों के लिए खौफ बने रहे, लेकिन वो इस मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए। तीसरे टी20 मैच में इशान क्रीज पर तब आए जब भारतीय ओपनर संजू सैमसन डक पर आउट हो गए थे और भारत का खाता भी नहीं खुला था।

इशान ने 215 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इशान किशन जब क्रीज पर आए तब भारत का खाता भी नहीं खुला था और एक विकेट गिर गए थे। इशान ने अपनी पारी की पहली गेंद डॉट खेली, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और इसके बाद तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया। इशान की जोरदार बैटिंग के दम पर भारत ने एक ओवर में एक विकेट पर 16 रन बनाए। इशान को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की संजू आउट हो गए हैं और पहला विकेट शून्य पर गिर गया था।

IND vs NZ: अभिषेक ने एक साथ तोड़ा हार्दिक-इशान का रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

इशान किशन ने इस मैच में भी रायपुर की तरह से ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू किए और उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 गेंदों पर सामना करते हुए 28 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 215.38 का रहा। इशान ने दूसरे विकेट के लिए अभिषेक के साथ मिलकर 19 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की। इशान भारत की तरफ से टी20आई में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

T20I के पहले ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स

12 – रोहित शर्मा (401 गेंद)
9 – अभिषेक शर्मा (97 गेंद)
7 – इशान किशन (98 गेंद)
4 – वीरेंद्र सहवाग (37 गेंद)
4 – यशस्वी जयसवाल (85 गेंद)

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

इस मैच में अभिषेक ने 20 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी 340 की स्ट्राइक रेट से बनाए तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेलकर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए और भारत ने इसके जवाब में 10 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया।