IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकबला बुधवार यानी 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया था कि इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा और वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
सूर्यकुमार यादव द्वारा इस ऐलान के बाद कि इशान नंबर 3 पर खेलेंगे इसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या फिर उन्हें बेंच पर बैठना होगा। अब बात जरा इशान किशन की करें तो वो भारत के लिए टी20 प्रारूप में 2 साल के बाद खेलते हुए नजर आएंगे।
इशान का T20I में नंबर 3 पर प्रदर्शन
इशान ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो अब भारत के लिए खेलेंगे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि नंबर 3 पर क्या वो सफल हो पाएंगे। इशान ने अब तक अपने टी20 करियर में भारत के लिए 32 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में तीसरे नंबर पर बैटिंग की है। इन 4 मैचों में उन्होंने 114 रन बनाए हैं और उनका औसत 28.50 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 134.11 का रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं 111 गेंदों पर 103 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर टी20 प्रारूप में उनके बैटिंग रिकॉर्ड की बात करें तो वो ज्यादा अच्छा नहीं दिखता है। इशान ने इस टीम के खिलाफ अपने करियर में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 14.71 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 92.79 का रहा है। इशान का कीवी टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 36 रन रहा है। वहीं इशान ने अब तक 32 टी20आई मैचों में 796 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है तो वहीं उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 124.37 का रहा है।
