भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का इस साल का पहला विदेश दौरा न्यूजीलैंड का होना है। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया का यह दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा। हालांकि, भारत के न्यूजीलैंड पहुंचने से पहले ही कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान टॉम लाथम (Tom Latham) की अंगुली चोटिल हो गई थी। जांच में फ्रैक्चर निकला। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है।

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया पहले टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 5 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है, जबकि 21 फरवरी से टेस्ट मैच सीरीज के शुरू होने से पहले 14 से 16 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड इलेवन और भारत के बीच एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला जाएगा। कार्यक्रम के शेड्यूल पर नजर डालें तो साफ है कि टॉम लाथम टी20 सीरीज में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। वनडे सीरीज के लिए भी वे उपलब्ध हो पाते हैं, इसे लेकर भी संशय है।

बता दें कि 27 साल के टॉम लाथम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हुए थे। उनके दाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ्रैक्चर निकला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) के मुताबिक, ‘एक्सरे कराने के बाद पता चला है कि टॉम लाथम की अंगुली में फ्रैक्चर है। उनकी चोट ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। इसलिए उन्हें तब तक आराम की सलाह दी गई है। टॉम को यह चोट सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट के दौरान लगी थी। वे कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।’