India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हैमिल्टन के सेडान पार्क में बुधवार यानी 5 जनवरी 2020 को होने वाले पहले मुकाबले से हो रही है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी है। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तब तगड़ा झटका लगा, जब कॉफ इंजरी के कारण रोहित शर्मा पूरे दौरे से बाहर हो गए। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वनडे सीरीज में विराट कोहली ने स्पष्ट कर दिया है कि वे चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबजी करने आएंगे। इसमें टीम इंडिया निम्न कॉम्बीनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लाथम संभालेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल , केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम , टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।
इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के कप्तान तैयार हो गए हैें। थोड़ी देर में टॉस होने जा रहा है। यह सीरीज का पहला मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
पूरी टी20 सीरीज में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत को मौका नहीं मिला था। ऐसे में इस वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। वहीं, केएल राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे के नाम को तरजीह दी जा सकती है। केदार जाधव को बाहर बैठना पड़ सकता है। मनीष पांडे ने टी20 श्रृंखला के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर फील्डिंग में एक स्टैंडर्स सेट किया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अपने टीम साथी से भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं।
नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचौं की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। लाथम ने कहा है कि विलियम्सन का जाना उनकी टीम के लिए ठीक उसी तरह है जिस तरह रोहित शर्मा का भारतीय टीम से जाना।
भारत ने अब तक 343 वनडे मैच विदेशी मैदान (इसमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए मुकाबले शामिल नहीं हैं) पर खेले हैं। इनमें से उसने 149 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 171 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने हैमिल्टन के सेडान पार्क में अब तक 10 वनडे खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है। 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
कुलदीप के कंधे के अभी फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल अकेले स्पेशलिस्ट स्पिनर हो सकते हैं। वहीं, तीसरे सीमर के तौर पर विराट नवदीप सैनी या शार्दूल ठाकुर में से किसी एक चुन सकते हैं।