IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। ऋषभ पंत इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले यानी शनिवार को चोटिल हो गए थे और फिर वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
शानदार फॉर्म में हैं ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। ध्रुव जुरेल ने इस सीजन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 लीग मैचों में गजब की बैटिंग करते हुए 93.00 की औसत से 558 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल था। इन मैचों में ध्रुव का बेस्ट स्कोर नाबाद 160 रन रहा था।
IND U19 vs SCO U19: वैभव की तूफानी पारी, खिलान-दीपेश की घातक गेंदबाजी, इंडिया ने 121 रन से जीता मैच
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच और 4 टी20 मैच जरूर खेले हैं। 9 टेस्ट मैचों में ध्रुव ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 459 रन बनाए हैं जबकि विकेट के पीछे उन्होंने 19 शिकार किए हैं। टी20 प्रारूप की बात की जाए तो भारत के लिए खेले 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे इस प्रारूप में उन्होंने 5 शिकार किए हैं।
ध्रुव जुरेल के जुड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
