बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट में भी भारतीय टीम का हाल बेहाल हो चुका है। टीम इंडिया पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई। स्टार खिलाड़ियों के पास मिचेल सैंटनर की फिरकी का जवाब नहीं था। इसके बाद में कीवी टीम ने दूसरे ही दिन 301 रन लीड हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद थे। टॉम ब्लंडेल 70 गेंदों में 30 और ग्लेन फिलिप्स 29 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे थे।
न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
न्यूजीलैंड 68 सालों में पहली बार भारत में ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में जुटी है। पिछले टेस्ट में बेंगलुरु में ही घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई और उसे अपने ही मैदान पर न्यूजीलैंड से 36 साल में हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नहीं हुई परेशानी
न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी होती हुई नहीं दिखी जबकि इससे पहले सितारों से सजी बल्लेबाजी लाइन अप इस सीरीज में दूसरी बार चरमरा गया। भारत के बल्लेबाज सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके जिससे न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को पहली पारी में 45.3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढ़त ले ली।
बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले । शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए।
टॉम लैथम शतक से चूके
कीवी टीम ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को धीरे-धीरे बढ़ाया। डेवन कॉनवे महज 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कप्तान टॉम लैथम एक छोर पर टिक गए। विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डैरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। लैथम 86 रन के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर का ही शिकार बने। हालांकि तब तक कीवी टीम अच्छी लीड ले चुकी थी।