IND vs NZ 3rd ODI: भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने गजब की बल्लेबाजी की और पहले मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली। मिचेल ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 84 रन जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 131 रन की नाबाद पारी खेली।
मिचेल ने तीसरे वनडे मैच में 137 रन की तूफानी पारी खेली और उन्होंने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में 176.00 की औसत और 110.34 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 352 रन बनाए। इन रन की मदद से वो भारत के खिलाफ 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने तो वहीं वो ओवरऑल 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।
मिचेल के हाथों टूटा इमरुल कायेस का रिकॉर्ड, गिल-बाबर बाल-बाल बचे
3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिचेल दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने इमरुल कायेस को पीछे छोड़ दिया। मिचेल ने भारत के खिलाफ 352 रन बनाए और इमरुल कायेस को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2018 में 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ 349 रन बनाए थे। इस लिस्ट में बाबर आजम और शुभमन गिल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे जबकि गिल ने 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 360 रन बनाए थे।
3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
360 रन – बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज, 2016
360 रन – शुबमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
352 रन – डेरिल मिचेल बनाम भारत, 2026
349 रन – इमरुल कायेस बनाम जिम्बाब्वे, 2018
346 रन – पथुम निसांका बनाम अफगानिस्तान, 2024
342 रन – क्विंटन डिकॉक बनाम भारत, 2013
330 रन – मार्टिन गुप्टिल बनाम इंग्लैंड, 2013
