भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारत को फेवरेट बताया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मेन इन ब्लू के पास मामूली बढ़त होगी, क्योंकि कीवी टीम मजबूत है। वह एकमात्र टीम है, को भारत को हरा सकती है। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची। उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारत से हारन के बाद न्यूजीलैंड ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा। उसने लाहौर में दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर के साथ फाइनल में जगह बनाई।

आईसीसी रिव्यू में रवि शास्त्री ने कहा, “अगर कोई एक टीम भारत को हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है। इसलिए भारत फेवरेट पसंदीदा होगा, लेकिन मामूली अंतर से।” शास्त्री ने न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों को चुना, जो फाइनल में अंतर पैदा कर सकते हैं। उन्होंने रचिन रविंद्र को “बेहद प्रतिभाशाली” बताया। केन विलियमसन को संत की तरह स्थिर और शांत रहने के चुना। कप्तान मिचेल सैंटनर को “बुद्धिमान” कप्तान बताया। इसके अलावा कहा कि ग्लेन फिलिप्स एक्स-फैक्टर हो सकते हैं। शास्त्री ने विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को गेम चेंजर बताया। साथ ही विलियम्सन की महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की क्षमता की भी सराहना की।

कोहली-विलियमसन को लेकर क्या बोले शास्त्री

शास्त्री ने कहा, ” अब मौजूदा फॉर्म की बात करें तो कोहली। जब विलियमसन हों या कोहली जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में होते हैं और आप उन्हें अपने पहले 10 रन बनाने देते हैं तो वे दिक्कत बन जाते हैं। न्यूजीलैंड से मैं विलियमसन का नाम लूंगा। रविंद्र शानदार युवा खिलाड़ी हैं। लेकिन जब ये खिलाड़ी परिस्थितियों का अंदाजा लगा लेते हैं और आप उन्हें फाइनल में 10-15 रन बनाने देते हैं तो वे दोगुने खतरनाक हो जाते हैं।”

रचिन रविंद्र को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

रचिन रविंद्र को लेकर शास्त्री ने कहा, ” 25 साल की उम्र में रविंद्र ने पहले ही 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में पांच शतक लगा दिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। मुझे क्रीज में उनक मूवमेंट पसंद है। वह कट और स्वीप करेंगे। तेज गति से खेलेंगे और उनका टेम्परामेंट बहुत अच्छा है। आप यूं ही बड़े टूर्नामेंट में शतक नहीं बना सकते। आपके पास कुछ न कुछ होना चाहिएऔर मुझे लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली है।”

विलियमसन के शांत व्यवहार की तारीफ

अपनी बल्लेबाजी के अलावा पूर्व कप्तान विलियमसन का नेतृत्व और शांत व्यवहार उन्हें फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण बनाता है। अनुभवी खिलाड़ी भारत के खिलाफ 81 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 102 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं। शास्त्री ने कहा, ” वह बहुत स्थिर हैं और बहुत शांति से अपना काम करते हैं। वह एक संत, एक ऋषि की तरह है, जो बैठा रहता है और ध्यान करता है। बहुत से लोग बड़े शॉट देखते हैं, मैं क्रीज में मूवमेंट देखता हूं। जो रूट जब अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वह आगे-पीछे जाते हैं। कोहली भी ऐसा करते हैं। जब खिलाड़ी क्रीज में मूवमेंट करते हैं तो फुटवर्क अच्छा होता है। यह देखना मजेदार है।”

सैंटनर को लेकर क्या बोले शास्त्री

शास्त्री ने सैंटनर की भी तारीफ की, जिन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान के रूप में अपने पहले आईसीसी इवेंट में प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ” वह एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं। और मुझे लगता है कि कप्तानी उनके लिए उपयुक्त है। उन्हें बल्लेबाज, गेंदबाज और क्रिकेटर के रूप में और भी बेहतर बनाती है। इसलिए मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड का उन्हें चुनना चालाक फैसला है। जिस तरह से वह अपना काम करते हैं वह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं, एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक खेलना चाहिए।

ग्लेन फिलिप्स हो सकते हैं प्लेयर ऑफ द मैच

शास्त्री ने फिलिप्स की अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता की भी प्रशंसा की और उन्हें भारत के अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार बताया। उन्होंने कहा, “प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मैं एक ऑलराउंडर को चुनूंगा। मैं भारत से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा को चुनूंगा। न्यूजीलैंड से मुझे लगता है कि ग्लेन फिलिप्स में कुछ खास है। वह मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। वह 40 से 50 रन की पारी खेल सकते हैं और शायद एक या दो विकेट लेकर आपको चौंका सकते हैं। आईसीसी फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन जानने के लिए क्लिक करें