IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम वडोदरा में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी उसमें अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दी गई जिसके बाद एक नई बहस छिड़ गई। अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किए जाने के बाद एक्स पर फैंस की प्रतिक्रिया तुरंत सामने आई और कुछ ने तो गौतम गंभीर पर फेवरेटिज्म का आरोप तक लगा दिया।

अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई। सिराज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे में वापसी की। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप को शामिल नहीं किए जाने से सब हैरान रह गए।

श्रेयस-शार्दुल के बाद विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए ये होंगे मुंबई के नए कप्तान, सूर्यकुमार-शिवम हुए टीम से बाहर

अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने के बाद इस बात पर चर्चा होने लगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन को साफ तौर पर अनदेखा कर दिया गया। प्रोटियाज के खिलाफ अर्शदीप ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 5.50 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा ने उसी सीरीज में 6.39 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए थे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 विकेट लिए लेकिन 7.80 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे।

एक यूजर ने लिखा कि प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दी गई जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा इकानॉमिकल रहे थे वहीं प्रसिद्ध कृष्णा अंतिम ग्यारह का हिस्सा हैं। ये फेवरेटिज्म की पराकाष्ठा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दिए थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए।