IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश है और वो मैच दर मैच लगातार फेल हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका कुछ ऐसा ही हाल है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में फेल होने के बाद वो पुणे टेस्ट मैच में भी बुरी तरह से फेल रहे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उनकी किस्मत खराब रही और वो LBW आउट हुए। इस तरह से आउट होने के बाद कोहली काफी गुस्से में नजर आए और अपना बल्ला पवेलियन लौटते वक्त आइस-बॉक्स पर मारते हुए दिखे।

कोहली ने गुस्से में बल्ले को आइस-बॉक्स पर मारा

विराट कोहली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कोहली जब दूसरी पारी में आउट हुए उसके बाद वो काफी गुस्से में थे। जब वो पवेलियन लौट रहे थे और ड्रेसिंग रूम की सीढ़ी चढ़ रहे थे तब किसी फैन ने कहा कि हार्डलक, इसको सुनने के बाद कोहली का गुस्सा पूरी तरह से फूट पड़ा और उन्होंने अपना बल्ला जोर से आइस-बॉक्स पर दे मारा। इससे साफ जाहिर हुआ कि वो गलत तरीके से आउट दिए जाने से कितने आहत थे साथ ही गुस्से में भी थे।

कोहली दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 40 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। सैंटनर की एक गेंद पर वो अंपायर के द्वारा पगबाधा आउट करार दिए गए और उन्होंने डीआरएस लिया। डीआरएस में दिख रहा था कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर जा रही थी, लेकिन चौथे अंपायर ने अंपायर कॉल दे दिया और उनकी पारी का अंत हो गया। कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और दूसरे मैच में टीम इंडिया को 113 रन से हार मिली। इस हार के साथ भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से गंवा दिया।

IND vs NZ: गुस्से में विराट कोहली ने फैन के हार्डलक कहने पर कर दिया ऐसा काम; देखें Video