IND vs NZ: गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की सूनामी आई और उन्होंने अपनी इनिंग के दम पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। अभिषेक ने इस मैच में अपनी पारी के दम पर युवराज सिंह, रोहित शर्मा, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या के इस रिकॉर्ड को एक साथ तोड़ दिया जबकि उन्होंने पावरप्ले में ऐसा कमाल किया कि रोहित, ट्रेविस हेड समेत 4 बैटर को पीछे छोड़ वर्ल्ड के नंबर 1 बैटर बन गए।

अभिषेक ने एक साथ तोड़ा तिलक, युवराज, रोहित, राहुल, हार्दिक का रिकॉर्ड

अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 20 गेंदों पर 68 रन 340.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए और 5 छक्के व 7 चौके लगाए। टी20आई में ये दूसरा मौका था जब उन्होंने भारत के लिए 50 से बड़ी पारी 250 प्लस की स्ट्राइक रेट खेली और तिलक, युवराज, रोहित, राहुल, हार्दिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन पांचों ने टी20आई में भारत के लिए एक-एक बार 250 प्लस की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी। अभिषेक अब सूर्यकुमार यादव के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए क्योंकि सूर्यकुमार ने भी भारत के लिए 50 से बड़ी पारी 250 प्लस की स्ट्राइक रेट दो बार खेली है।

IND vs NZ: अभिषेक ने एक साथ तोड़ा हार्दिक-इशान का रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

भारत के लिए T20I सबसे ज्यादा बार 250+ की स्ट्राइक रेट से 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर

2 बार – सूर्यकुमार यादव
2 बार – अभिषेक शर्मा
1 बार – युवराज सिंह
1 बार – रोहित शर्मा<br>1 बार – केएल राहुल
1 बार -तिलक वर्मा
1 बार – हार्दिक पंड्या

अभिषेक बने वर्ल्ड नंबर 1, रोहित-हेड समेत इन्हें छोड़ा पीछे

अभिषेक ने तीसरे मैच में पावरप्ले के दौरान अपने 68 रन में से 51 रन बनाए और वो दुनिया के पहले ऐसा बैटर (फुल मेंबर्स) बन गए जिन्होंने टी20आई में तीसरी बार पावरप्ले में 50 प्लस रन बनाए। अभिषेक ने कोलिन मुनरो, जॉनसन चार्ल्स, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20आई में पावरप्ले में दो-दो बार 50 प्लस रन बनाए थे।

T20I में पावरप्ले से दौरान सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स

3 – अभिषेक शर्मा
2 – कॉलिन मुनरो
2 – जॉनसन चार्ल्स
2 – रोहित शर्मा
2 – ट्रेविस हेड

तिलक वर्मा इन, इशान किशन आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए AI ने चुनी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11