भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम में थोक में बदलाव हुआ है। शुरुआती तीन मुकाबले गंवाने सीरीज हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम में जिमी नीशम, लॉकी फर्गुसन और टिम सिफर्ट की वापसी हुई है। क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी जानकारी दी कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलन शनिवार, 31 जनवरी को होने वाले पांचवें टी20 मैच से पहले गुरुवार को त्रिवेंद्रम में टीम से जुड़ेंगे।

24 वर्षीय क्रिस्टियन क्लार्क ने 21 जनवरी को नागपुर में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अपने चार ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, रॉबिन्सन ने चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 15 गेंदों में 21 रन बनाए।

एलन शानदार फॉर्म में

दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मैट हेनरी और टिम सीफर्ट को शामिल किया गया और फिर वे तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेले। एलन के नाम टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड है। बिग बैश लीग (बीबीएल) में व्यस्तता के कारण उन्होंने भारत के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले।

एलन-नीशम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में थे व्यस्त

26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम का हिस्सा थे और 11 मैचों में वह कुल 466 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। नीशम बीपीएल खेलने में व्यस्त थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए AI ने चुनी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड का स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रैसवेल, बेवन जैकब्स, फिन एलन(केवल 5वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए)।