India vs New Zealand, Ind vs NZ 3rd Test Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत के लिए यह मैच अब साख की लड़ाई है। पुणे में मिली हार के बाद भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है। कीवी टीम 12 सालों में पहली ऐसी टीम बनी जिसने भारत को घर पर हराया। अब मेहमान टीम के पास मौका है कि वह भारत को उसी के घर पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बने। भारत के लिए यह टेस्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यह अहम है कि भारत यह टेस्ट जीते।

जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम बदलाव कर सकती है। यह बदलाव जसप्रीत बुमराह के तौर पर नजर आ सकता है। ऐसी खबरें है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बुमराह को आराम देना चाहती है। बुमराह टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी गेंदबाजी करते नजर नहीं आए थे। मुंबई की पिच पर टर्न देखने को मिलता है। ऐसे में अगर बुमराह को आराम दिया जा जाता है तो कुलदीप यादव टीम में शामिल हो सकते हैं। वहीं अगर टीम पिछले संयोजन के ही हिसाब से चलती है तो मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

मैट हेनरी की होगी वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में भी बदलाव की संभावना है। मैट हेनरी निगल के कारण पुणे टेस्ट नहीं खेले थे लेकिन मुंबई में उनकी वापसी हो सकती है। उन्होंने मैच से पहले दो दिन लगातार गेंदबाजी की और गुरुवार को उनका फिटनेस टेस्ट भी हुआ। हेनरी को टिम साउदी की जगह मौका दिया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/कुलदीप यादव/मोहम्मद सिराज , आकाश दीप

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम (कप्तान), डेवन कॉनवे, विल यंग, ​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स,मिचेल सेंटनर,मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’