भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अर्शदीप सिंह को दो मैचों में बेंच पर बैठने के बाद सीरीज डिसाइडर में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिला। अर्शदीप ने आते ही कमाल किया और पहले ओवर में कीवी ओपनर को चारों खाने चित कर दिया।
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स के स्टंप उखाड़ दिए। इस ओवर में डेवोन कॉन्वे ने चौका लगाया और खाता खोला, लेकिन हेनरी निकोल्स अपनी पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने कॉन्वे को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया और पवेलियन भेज दिया।
5 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। बीसीसीआई द्वारा एक्स हैंडल पर इन दोनों विकेटों का वीडियो शेयर किया गया। अर्शदीप सिंह ने टीम में आते ही अपना जलवा दिखाया और शुरुआती ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने पहले तीन ओवर में एक मेडन के साथ 10 रन देकर एक विकेट झटका।
देखें कीवी ओपनर्स के विकेट का वीडियो
अर्शदीप ने तो निकोल्स को पवेलियन भेजा , लेकिन इस सीरीज में हर्षित राणा ने तीसरी बार डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा। उन्होंने तीन पारियों में कॉन्वे के खिलाफ 23 गेंद पर सिर्फ 18 रन दिए और 14 डॉट बॉल निकाली हैं। उन्होंने तीनों मुकाबलों में कॉन्वे को पवेलियन भेजा।
IND vs NZ 3rd ODI LIVE Cricket Score: Watch Here
भारतीय प्लेइंग 11 में एक बदलाव
भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद राजकोट वनडे में कीवी टीम ने वापसी की और भारत को हराते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। अब तीसरे और निर्णायक वनडे के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करके अर्शदीप सिंह को मौका दिया। वहीं कीवी टीम बिना बदलाव के उतरी।
