भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया था।
जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेथम और ब्लंडेल ने शानदार आगाज किया और दोनों ने ही अर्धशतक जमाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम पहली पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। वह 63 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 के स्कोर पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने 4 तो जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके।
फिर दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी लय में नहीं दिखी और 124 पर ही सिमट गई। जिसके चलते कीवी टीम को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेला गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में उतरी कीवी टीम ने ब्लंडेल और लेथम की शानदार पारी के चलते इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। 2-0 से सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया।
132 के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की। लेकिन 103 के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा है और अर्धशतक जड़कर लेथम आउट हो गए हैं।
भारत ने कीवी टीम के सामने 132 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ब्लंडेल और लेथम की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है। टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 ओवर में 46 रन बना लिए हैं। टॉम ब्लंडेल 23 और टॉम लाथम 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 86 रनों की और जरूरत है। जिस हिसाब से ब्लंडेल और लाथम बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि न्यूजीलैंड यह मैच भी 10 विकेट से जीतना चाहता है।
10 ओवरों का खेल हो चुका है, लेकिन भारतीय गेंदबाज अब तक एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले 4 ओवर में सिर्फ 7 रन ही दिए हैं। वहीं लाथम और ब्लंडेल दोनों पहले विकेट के लिए 31 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब सिर्फ 101 रन की और जरूरत है।
6 ओवरों का खेल हो चुका है। लाथम 10 और ब्लंडेल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चूंकि मैच खत्म होने में अभी ढाई दिन से ज्यादा का समय शेष है, ऐसे में दोनं ही बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में कोई जल्दी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाज की कोशिश जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की होगी।
न्यूजीलैंड की ओर से टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए। बुमराह के इस ओवर में लाथम एक भी रन नहीं बना पाए।
भारत के आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह आउट हुए। वे 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इस तरह आज भारत ने 34 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। भारत इस पारी में मुख्य रूप से स्विंग गेंदबाजी से परेशान था। कोहली एंड कंपनी मुश्किल से स्विंग को खेल पाई। टीम इंडिया में उमेश इकलौते गेंदबाज हैं जो इस पिच पर आसानी से स्विंग करा सकते हैं। ऐसे में अब उन पर बड़ा दबाव होगा।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया दूसरी पारी में 46 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। इस तरह उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया। क्राइस्टचर्च की पिच जिस तरह का व्यवहार कर रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के लिए यह लक्ष्य पाना ज्यादा कठिन नहीं होगा।
44वां ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया। इसके साथ ही वे दहाई के स्कोर पर पहुंच गए। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने साउदी को चौका जड़कर अपना खाता खोला। 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट पर 118 रन था। उसकी लीड बढ़कर 125 रन हो गई है।
जैसा अंदेशा था वही हुआ। मोहम्मद शमी टीम को बड़ा योगदान देने में असफल रहे। 43वें ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने डीप फाइन लेग पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच करा दिया। इससे एक गेंद पहले भी वे विकेट के पीछे वॉटलिंग के हाथों कैच होने से बचे थे। शमी की जगह जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए हैं। भारत का यह आखिरी विकेट है। शमी ने 11 गेंद पर 5 रन बनाए।
हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के आउट होने पर क्रमशः रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी क्रीज पर आए। दोनों संभलकर खेल रहे हैं। हालांकि, कीवी गेंदबाज जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि भारतीय टीम उन्हें बहुत बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रहेगी। अब देखना है कि जडेजा और शमी कितनी अपनी जिम्मेदारी निभा पाते हैं।
साउदी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को हनुमा विहारी ने सीमा रेखा के पार भेज दिया। हालांकि, वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और चौथी गेंद पर 9 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग का शिकार हो गए।
दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत की ओर से हनुमा विहारी और ऋषभ पंत खेलने के लिए उतरे। पहला ओवर टिम साउदी लेकर आए। इस ओवर में पंत ने 3 रन बटोरे। अगला ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए। उनका ओवर मेडन रहा। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 93 रन पर था। इस तरह भारत की लीड 100 रन की हो गई है।
दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत की ओर से हनुमा विहारी और ऋषभ पंत खेलने के लिए उतरे। पहला ओवर टिम साउदी लेकर आए। इस ओवर में पंत ने 3 रन बटोरे। अगला ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए। उनका ओवर मेडन रहा। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 93 रन पर था। इस तरह भारत की लीड 100 रन की हो गई है।