भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत उस तरह की नहीं रही, जैसी पहले मैच में देखने को मिली थी। इस दौरान मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है।

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का छठा ओवर चल रहा था, जिसमें क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाजी छोर पर डेरिल मिशेल खड़े थे। क्रुणाल ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी जो मिशेल के पैड पर जाकर लगी। क्रुणाल ने मिशेल के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील की और फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इसके बाद मिशेल ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया।

अब फैसला टीवी अंपायर को करना था, जिनका निर्णय अंतिम होता है। टीवी अंपायर ने इस गेंद का रिप्ले देखने के बाद मिशेल को आउट करार दिया। हालांकि हॉटस्पॉट में ये साफ नजर आ रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लगकर गई थी। इसके बावजूद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस मामले में फील्ड अंपायर और रोहित शर्मा से बात की। इस बीच मैच थोड़ी देर तक रुका रहा और डेरेल मिशेल मैदान पर ही खड़े रहे। हालांकि कुछ देर बातचीत के बाद मिचेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था। इस फैसले से सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कमेंटेटर्स और दर्शक भी हैरान रह गए। सभी को लगा कि मिशेल नॉट आउट थे।

गौरतलब है कि क्रिकेट में अब फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू ले सकते है, जिसके बाद टीवी अंपायर का निर्णय आखिरी होता है। रिव्यू के बाद अगर टीवी अंपायर किसी बल्लेबाज़ को आउट करार देता है तो उसे मैदान से बाहर जाना ही पड़ता है। बता दें कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से पिछड़ रहा है। ऐसे में उसे सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।