India vs New Zealand 1st T20I Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast Nagpur: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपनी तैयारियों को परखेंगी। सीरीज का पहला मैच बुधवार (21 जनवरी) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वेन्यू पर अब तक खेले गए 13 टी20 मैचों में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं। भारत यहां चार मैच खेला है। वह दो में जीता है और दो में हारा है। इस वेन्यू पर सबसे कम स्कोर भी उसके ही नाम है। 2016 T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 79 रन पर आउट हो गया था।

आइए जानते हैं नागपुर की मौसम और पिच रिपोर्ट

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 पिच रिपोर्ट

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच काली मिट्टी की पिच पर खेली जाएगी। यहां गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है। बाउंस कम होने से स्पिनरों को मदद मिलेगी। पिच टूटेगी नहीं, लेकिन धीरे-धीरे धीमी होते जाएगी। इससे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर ऐप के अनुसार, नागपुर में बुधवार को सुबह तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मौसम धूप वाला रहने की उम्मीद है। दोपहर में तापमान थोड़ा बढ़कर 27 डिग्री हो जाएगा और फिर शाम को गिरकर 14 डिग्री हो जाएगा। मौसम काफी साफ और क्रिकेट के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। ओस की संभावना नहीं है। परिस्थितियों को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के रिकॉर्ड

  • क्षमता- 45000
  • टी20 मैच- 12
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 मैच जीती।
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 4 मैच जीती।
  • पहली पारी का औसत स्कोर 146।
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर 125।
  • सर्वोच्च स्कोर- श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 215 रन बनाए।
  • न्यूनतम स्कोर- भारत को न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 79 रन पर आउट किया।
  • सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल- वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाए।
  • सबसे कम लक्ष्य का बचाव- वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 124 रनों के लक्ष्य को बचाया।