नमित कुमार। सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम से बाहर होने के दो साल बाद इशान किशन बुधवार 21 जनवरी 2026 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इशान किशन ने पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन बनाया।
इसके बाद इशान किशन को एक चौंकाने वाले फैसले में T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया। खास यह रहा कि टीम बैलेंस बनाने के लिए उप-कप्तान शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम बाहर कर दिया गया। तिलक वर्मा की हालिया चोट के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की कि इशान किशन बुधवार को खेलेंगे। इशान नवंबर 2023 के बाद भारतीय जर्सी में अपना पहला मैच खेलेंगे।
सूर्यकुमार ने मंगलवार 20 जनवरी 2026 को नागपुर में पत्रकारों से कहा, ‘इशान कल तीन नंबर पर खेलेगा।’ सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की जगह इशान किशन को टीम में शामिल करने की वजह बताई। इशान किशन को इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था।
इशान को पहला मौका मिलना सही: सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हमने उन्हें शुरू में वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना था, इसलिए यह सही है कि उन्हें पहले मौका मिले। उन्होंने काफी समय से भारत के लिए खेला भी नहीं है। वह पहले खेलने का हकदार है। बदकिस्मती से, तिलक उस स्थिति में नहीं है, इसलिए हमें लगता है कि तीन नंबर पर इशान हमारा सबसे अच्छा विकल्प है।’
भारतीय कप्तान के कहने का मतलब क्या है, यह पूरी तरह साफ नहीं है। सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह भारत के लिए पिछली 22 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं।
सूर्यकुमार यादव को लगा होगा कि नंबर 4 से नंबर 3 पर आना फायदेमंद होगा। हालांकि, सूर्या ने इसकी भी पुष्टि की कि बल्लेबाजी क्रम में उनके लिए कोई बदलाव नहीं है। इसका मतलब है कि मैच की स्थिति के हिसाब से अगर किसी राइट-हैंडर की खास जरूरत होगी, तभी वह नंबर 3 पर खेलेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने की है खास तैयारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की अहम घरेलू सीरीज से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने का ज्यादातर समय अपने खेल और टीम के टेम्पलेट को मिलाने की कोशिश में बिताया ताकि वह फॉर्म में वापसी कर पाएं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की आखिरी तैयारी होगी।
हमेशा की तरह ही बल्लेबाजी करेंगे सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं अब भी नेट्स में वैसे ही बल्लेबाजी कर रहा हूं जैसे हमेशा करता आया हूं। मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, लेकिन मैं अपनी पहचान नहीं बदल सकता। मैंने तय किया है कि मैं वही करता रहूंगा जो पिछले तीन-चार वर्षों से कर रहा हूं, जिससे मुझे बहुत सफलता मिली है। अगर परफॉर्मेंस आती है तो मैं उसे स्वीकार करूंगा। अगर नहीं आती है, तो फिर से शुरुआत करनी होगी।’
