भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 220 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। इस दौरान दिनेश कार्तिक द्वारा एक शानदार कैच देखने को मिला। कार्तिक ने लॉग ऑन बाउंड्री पर डेरिल मिशेल का बेहतरीन कैच पकड़ा जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल, मैच का 15वां ओवर चल रहा था और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल बल्लेबाजी छोर पर खड़े थे। हार्दिक ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद फेंकी वैसे ही मिशेल ने हवा में शॉट खेल दिया। पहले तो शॉट देखकर लग रहा था कि गेंद ब्राउंड्री पार कर जाएगी लेकिन तभी दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री पर शानदार कैच लेकर मिशेल (8) को पवैलियन की ओर चलता कर दिया। हालांकि कुछ देर तक ये संशय बना रहा कि कैच सही है या नही, लेकिन ये बाद में भारत के पक्ष में गया। दिलचस्प बात ये है कि इस शानदार कैच से पहले 11वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने टिम सेफर्ट का कैच उस समय छोड़ दिया था जब न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 114 रन था।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान सेलफर्ट ने महज 30 गेंदों में अर्धशतक ठोका। 9वें ओवर में भारत ने वापसी की और क्रुणाल पांड्या ने मुनरो को 34 के स्कोर पर पैवेलियन लौटाया। मुनरो के आउट होने के बाद सेफर्ट ने कोहराम मचाना जारी रखा और उन्होंने 6 छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 84 रन ठोक डाले। सेफर्ट को खलील अहमद ने आउट किया। सेफर्ट शतक से भले ही चूक गए हों लेकिन वह टीम के लिए अपना काम कर गए। सेफर्ट के अलावा मनरो और विलियम्सन ने 34-34 रन की पारी खेली।

