India vs Nepal Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से श्रीलंका से मुंबई वापस लौट गए हैं। मुंबई वापस लौटने की वजह से वह नेपाल के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले में भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह सुपर फोर मुकाबले के लिए फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बुमराह ने टीम प्रबंधन और बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं जो उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बीसीसीआई ने बुमराह के अनुरोध पर अपनी सहमित जता दी और फिर वह रविवार दोपहर मुंबई के लिए रवाना हो गए।

मुंबई वापस लौटे जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहला मैच शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच को बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के समाप्त कर दिया गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने का अवसर नहीं मिला पाया था। दरअसल भारतीय पारी के बाद लगातार बारिश होती रही और पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी ऐसे में बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आई है कि बुमराह श्रीलंका से मुंबई वापस हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप से पहले आयरलैंड दौरे के साथ क्रिकेट के मैदान पर अपनी इंजरी के बाद वापसी की थी। इस दौरे पर बुमराह को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। इस सीरीज में बुमराह ने दो मैचों में 4 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था। वहीं इस सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। बुमराह इस वक्त पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वह अपने पहले बच्चे की जन्म की वजह से मुंबई वापस लौटे हैं।

बुमराह की जगह शमी को मिल सकता है मौका

एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ मो. शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन अब बुमराह के मुंबई वापस लौटने के बाद नेपाल के खिलाफ उनकी जगह मो. शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।