एशिया कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेल रही है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और नेपाल ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर 65 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। नेपाल की सलामी जोड़ी ने 65 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। इस दौरान भारत की लचर फील्डिंग भी देखने को मिली। टीम के बेस्ट फील्डर कहे जाने वाले विराट कोहली ने भी एक कैच छोड़ दिया, लेकिन कोहली ने उसे साइड में रख मैच पर फोकस रखा और एकदम कूल अंदाज में फील्डिंग की। इस दौरान विराट एक नेपाली गाने पर डांस स्टेप करते हुए भी दिखे।

ओवर के बीच में ब्रेक के दौरान विराट ने किया डांस

विराट कोहली का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नेपाल की बल्लेबाजी के 14वां ओवर खत्म होने के बाद का है। ओवर खत्म होने के बाद साइड बदली जा रही थी और कप्तान रोहित नए गेंदबाज को गेंद थमा रहे थे। इसी दौरान कोहली को स्टेडियम में बज रहा नेपाली गाना इतना भा गया कि वह खुद को इस गाने पर डांस करने से नहीं रोक पाए। विराट को काफी देर तक इस गाने पर झूमते हुए देखा गया।

कोहली के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

विराट कोहली के नेपाली गाने पर डांस मूव्स सोशल मीडिया पर फैंस को भा गए हैं। ट्विटर पर विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- कोहली का मतलब खेल, गाना और डांस तीनों का मजा एक ही समय देगा अपुन।

नेपाल की अच्छी शुरुआत

बात करें मैच की तो कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी रही। कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। इस दौरान हालांकि इन दोनों के कुल तीन कैच छूटे. ये कैच विराट, श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने तोड़े. शार्दुल ठाकुर ने कुशल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. आसिफ शेक ने अर्धशतक जमाया और वह 58 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने.कुशल ने 38 रनों की पारी खेली।