भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 289 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं, लेकिन वह बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर क्रिकेट के इस प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगाए हैं। किंग कोहली इस वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में हैं और दो शतक लगा चुके हैं साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में क्रिकेट फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में अपना 50वां वनडे शतक लगाने में कामयाब जरूर होंगे।

क्या कोहली खत्म करेंगे 15 साल का सूखा

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी और पिछले 15 साल में वह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ उनके पास पिछले 15 साल का सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा। वैसे कोहली के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वह शायद शतक लगाने में कामयाब हो सकते हैं। वैसे बेंगलुरु में वनडे में कोहली का रिकॉर्ड अब तक निराश करने वाला रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में उन्होंने 25.33 की औसत से 152 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली का इस मैदान पर वनडे में बेस्ट रिकॉर्ड 89 रन रहा है।

बेंगलुरु में रोहित का शानदार रिकॉर्ड

बेंगलुरु में वनडे में कोहली का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला यहां पर खूब चला है। रोहित शर्मा ने इस मैदान पर अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 4 मैच खेले हैं और इन मैचों की 4 पारियों में 109. 25 की बेहतरीन औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वनडे में इस मैदान पर रोहित शर्मा का बेस्ट रिकॉर्ड 209 रन रहा है जो उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ लगाया था।