भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार जारी है और नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उनका आक्रामक अंदाज जारी रहा। रोहित शर्मा जिस सोच के साथ मैदान पर उतरते हैं उसे करने में वह अब तक कामयाब रहे हैं और बेंगलुरु में भी उनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। रोहित शर्मा ने इस मैच में तेज 61 रन की पारी खेली और टीम को तेज शुरुआत दिलाने में भी सफल रहे। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की तो वहीं अपनी पारी में लगाए 2 छक्कों की मदद से उन्होंने इयोन मोर्गन का भी यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा मोर्गन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में 54 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए और इन दो छक्कों की मदद से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 24 छक्के लगाए हैं जबकि मोर्गन ने साल 2019 में कुल 22 छक्के लगाए थे। रोहित अब उन्हें पीछे छोड़कर इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।

एक विश्वकप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के

24 – 2023 में रोहित शर्मा
22 – 2019 में इयोन मोर्गन
21 – 2015 में एबी डिविलियर्स
18 – 2019 में एरोन फिंच
17 – 2015 में ब्रैंडन मैकुलम

रोहित शर्मा ने की सचिन की बराबरी

रोहित शर्मा ने अपनी 61 रन की पारी के दम पर इस विश्व कप में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। वह भारत की तरफ से दो विश्व कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा ने इससे पहले यह कमाल साल 2019 में किया था और अब साल 2023 में उन्होंने ऐसा किया। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 और 2003 में ऐसा किया था। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में खेली अपनी 9 पारियों में कुल 503 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 13वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 12 बार ऐसा किया था। वहीं कोहली ने शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली जिन्होंने 13 बार वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 21 बार यह कमाल किया था।

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

21 – सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
14 – विराट कोहली (35 पारी)
13 – रोहित शर्मा (26 पारी)
13 – शाकिब अल हसन (36 पारी)
12 – कुमार संगकारा (35 पारी)