इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के खिलाफ ही तूफानी पचासा ठोक दिया। हालांकि, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी के आगे लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाए। नतीजा यह हुआ कि पहली पारी में लीसेस्टरशायर की पूरी टीम 57 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे। विकेटकीपर श्रीकर भरत 31 और हनुमा विहारी 9 रन बनाकर नाबाद थे। शुभमन गिल 38 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी का शिकार बने। इस तरह भारत की कुल लीड 82 रन की हो गई है। भारत ने पहली पारी में 60.2 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

लीसेस्टरशायर की ओर से ऋषभ पंत ने 87 गेंद में 14 चौके और एक छक्की की मदद से 76 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 154 मिनट क्रीज पर बिताए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया। एक समय लीसेस्टरशायर ने 33.5 ओवर में 138 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली और लीसेस्टरशायर के स्कोर को 244 रन तक पहुंचा दिया।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 12 ओवर में 42 और जडेजा ने 8 ओवर में 28 रन देकर 3-3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 72 और मोहम्मद सिराज ने 46 रन देकर 2-2 विकेट लिए। लीसेस्टरशायर की ओर से रोमन वॉकर ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए।

रोमन वॉकर ऋषभ पंत के बाद टीम के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 7 चौके की मदद से 57 गेंद में 34 रन बनाए। ऋषि पटेल ने भी 34 रन बनाए। ऋषि को शमी और वॉकर को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। रोमन वॉकर ने 11 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि विले डेविस ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया था।