भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड को उनकी ही धरती पर चुनौती देती नजर आने वाली है साथ ही इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
\पहले मैच में भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले मैच के लिए जिस भारतीय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई उसमें 11 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारतीय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी।
6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया
आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जो 6 खिलाड़ी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं उनमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज व गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दूबे शामिल हैं। इनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं। यानी टीम में सिर्फ 5 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और इनमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, प्रसिद्ध कृष्णा, कप्तान जसप्रीत बुमराह और रवि विश्नोई ही शामिल हैं।
भारत के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 प्रारूप में कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी बने, लेकिन वह इस प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। अभी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हैं, लेकिन वो ऑलराउंडर हैं, लेकिन बुमराह पूरी तरह से शुद्ध तेज गेंदबाज हैं। बुमराह को पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तानी करने का भी इस सीरीज के जरिए मौका मिला। इससे पहले उन्होंने एक मात्र टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी।
पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।