आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज व इस दौरे के लिए टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी पारी खेलते हुए भारत को संभालने का काम किया। भारत के दो बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ऋतुराज ने संजू सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली और आयरलैंड की धरती पर इस टीम के खिलाफ पहला टी20 अर्धशतक लगाया। वैसे यह ऋतुराज के टी20 क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 39 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 43 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर पूरा किया और यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करयिर की बेस्ट पारी भी साबित हुई। आयरलैंड के खिलाफ यह उनका पहला टी20 अर्धशतक भी रहा। इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 11 गेंदों पर 18 रन की तेज पारी खेली।

इस मैच में संजू सैमसन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने भी 26 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से तेज 40 रन बनाए और आउट हो गए। वो अर्धशतक के करीब पहुंचकर अपना विकेट गंवा बैठे। भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस मैच में अच्छा दम दिखाया जिन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली जबकि लंबे अरसे बाद टी20 मैच खेलने वाले शिवम दूबे ने भी 16 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन की पारी खेली। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए।

आयरलैंड के विरुद्ध भारतीय ओपनर द्वारा उच्चतम T20I स्कोर

97 रन – रोहित शर्मा<br>77 रन – संजू सैमसन
74 रन – शिखर धवन
70 रन – केएल राहुल
58 रन – ऋतुराज गायकवाड़