IND-W vs IRE-W Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप बी में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हराया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 56 गेंद पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश से मैच रुक गया और शुरू नहीं हुआ।
टीम इंडिया मैच रोकने के वक्त तक डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड से 5 रन से आगे थी। इस जीत के साथ ग्रुप बी से टीम इंडिया और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फिर गया। आयरलैंड की टीम पहले ही 3 मैच हारकर दौड़ से बाहर हो गई थी। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ था। राधा यादव की जगह देविका वैद्य को मौका मिला था। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह 150वां टी20 था।
India vs Ireland: स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली।
आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ग्रुप बी से टीम इंडिया और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फिर गया। ग्रुप का आखिरी मैच मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 56 गेंद पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश से मैच रुक गया और शुरू नहीं हुआ। टीम इंडिया मैच रोकने के वक्त तक डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड से 5 रन से आगे थी। ऐसे में वह 5 रन से जीत गई।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड और भारत के बीच मैच बारिश के कारण रुक हुआ है। मैच कब शुरू होगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन ने कहा कि आधे घंटे में ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। ऐसा लग रहा है कि ओवर्स में कटौती तय है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड और भारत के बीच मैच बारिश के कारण रुक गया है। आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया मैच रोकने के वक्त तक आयरलैंड से 5 रन से आगे है। गेबी लुईस 32 और लॉरा डेलनी 17 रन बनाकर क्रीज पर।
आयरलैंड की टीम ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 44 रन बना लिए है। जीत के लिए 112 रनों की जरूरत। गेबी लुईस 27 और लॉरा डेलनी 13 रन बनाकर क्रीज पर। दीप्ति शर्मा के ओवर में 11 रन बने।
आयरलैंड की टीम ने 4 ओवर के बाद 2 विकेट पर 23 रन बना लिए है। जीत के लिए 133 रनों की जरूरत। गेबी लुईस 9 और लॉरा डेलनी 12 रन बनाकर क्रीज पर। पूजा वस्त्रकार के ओवर में 9 रन बने।
आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। एमी हंटर रन आउट हो गईं। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को रेणुका ठाकुर ने बोल्ड किया। आयरलैंड का स्कोर 1 ओवर के बाद 2 विकेट पर 5 रन। लॉरा डेलनी ने चौके से खाता खोला। गेबी लुईस बगैर खाता क्रीज पर।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। आयरलैंड को 156 रन का टारगेट दिया। स्मृति मंधाना ने 56 गेंद पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स आखिरी गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने स्मृति मंधाना की बेहतरीन पारी का अंत किया। उन्होंने 56 गेंद पर 87 रन बनाए। अगली ही गेंद पर दीप्ति शर्मा भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटीं। टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर के बाद 145 रन 5 विकेट पर।
टीम इंडिया ने 18 ओवर के बाद 3 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स 7 रन बनाकर क्रीज पर। स्मृति मंधाना 86 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 12 गेंद पर 25 रन की साझेदारी हुई।
ऋचा घोष डक पर पवेलियन लौटीं। लॉरा डेलनी ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके। टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में 3 विकेट 115 रन। स्मृति मंधाना 69 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर।
हरमनप्रीत कौर अपने 150वें टी20 में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं। वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। टीम इंडिया का स्कोर 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन। स्मृति मंधाना 69 रन बनाकर क्रीज पर ऋचा घोष नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर
टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 1 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर 9 और स्मृति मंधाना 46 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 21 गेंद पर 24 रन की साझेदारी हुई। 13वें ओवर में 8 रन बने।
लॉरा डेलनी ने शैफाली वर्मा को 24 रन पर आउट करके टीम इंडिया को पहला झटका दिया। टीम इंडिया का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 62 रन। स्मृति मंधाना 33 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बगैर विकेट 53 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 32 और शैफाली वर्मा18 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 5 ओवर के बाद बगैर विकेट के 30 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 21 और शैफाली वर्मा 7 रन बनाकर क्रीज पर। अर्लीन केली के ओवर में 3 रन बने।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने 2 ओवर के बाद बगैर विकेट के 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। स्मृति मंधाना 6 और शैफाली वर्मा 5 रन बनाकर खेल रही हैं।
एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। राधा यादव की जगह देविका वैद्य को मौका मिला। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह 150वां टी20 है।
India vs Ireland: इंग्लैंड से पिछले मैच में मिली हार से भारतीय टीम निराश होगी और महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए उसकी कोशिश वापसी करके सोमवार को यहां कमजोर आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। शनिवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार मिली जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी। भारत तीन मैचों में चार अंक से इंग्लैंड (तीन मैचों में छह अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अब सोमवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत की नहीं बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी ताकि वह ग्रुप दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा। पाकिस्तान को शुरूआती मैच में भारत से हार मिली थी, उनके दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है। लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए। पाकिस्तान रविवार की रात को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, उसका भारत से बेहतर रन रेट (+1.542) है, हालांकि उन्हें अभी इंग्लैंड से भिड़ना है जिसका रन रेट +1.776 का है। वहीं आयरलैंड सभी तीन मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेल दिखाना होगा विशेषकर कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को, क्योंकि दोनों ही अभी तक कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेल सकी हैं। हरमनप्रीत ने तीन मैचों में अभी तक 16, 33 और 4 रन बनाये हैं जो उनके स्तर से काफी कम है जबकि शेफाली ने 33, 28 और 8 रन की पारियां खेली हैं। युवा ऋचा घोष भारत के लिये सबसे निरंतर बल्लेबाज रही हैं जिन्होंने 31, 44 और नाबाद 47 रन बनाये हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ इसी लय को जारी रखना चाहेंगी। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने अगले दो मैचों में एक और 13 रन बनाये और वह अन्य टीमों की तुलना में आयरलैंड के कमजोर आकमक के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। उप कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, ये भी भारत के लिये अच्छा है। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (15 रन देकर पांच विकेट) करने वाली मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह आयरलैंड के खिलाफ और बेहतर करना चाहेंगी जबकि अनुभवी दीप्ति शर्मा अभी तक भारत की सबसे निरंतर गेंदबाज रही हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ अभी तक तीन मैचों में कोई विकेट नहीं ले सकी हैं, उनसे तथा पूजा वस्त्राकर और राधा यादव से भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आयरलैंड के लिये शीर्ष क्रम की बल्लेबाज ओर्ला प्रेंडरगास्ट तीन मैचों में 109 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं जबकि गैबी लुईस ने भी तीन मैचों में 84 रन बनाये हैं।