IND vs HKG: सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों में अपने पुराने स्वैग की झलक दिखाई। इस जोड़ी की मदद से भारत ने बुधवार को एशिया कप 2022 में अंडरडॉग हॉन्गकॉन्ग पर 40 रन की जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 360-डिग्री बल्लेबाजी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हारून अरशद की अंतिम छह गेंदों पर 26 रन बनाए। इसमें उनके अंतिम ओवर में 4 छक्के भी शामिल हैं।

विराट कोहली जहां फरवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाने के दौरान लय में दिखे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने बेरहम स्ट्रोकप्ले की बदौलत मैच का आकर्षण चुराया। उन्होंने फाइन लेग पर एक रैंप शॉट भी लगाया। वह एक घुटने पर बैठे और गेंद को सीधा बाउंड्री के पार भेज दिया। सूर्यकुमार यादव अंतिम ओवर में 5 गेंद में 4 छक्के लगाने से पहले 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने केवल 22 गेंद में अपना छठा टी20 अर्धशतक पूरा किया। यह टी20 फॉर्मेंट उनका सबसे तेज अर्धशतक है।

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 42 गेंद में 98 रन की नाबाद साझेदारी की। इस कारण भारत को 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन तक पहुंचाने में मदद मिली। अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम के लिए लक्ष्य बहुत अधिक साबित हुआ और हॉन्गकॉन्ग की पारी 5 विकेट पर 152 रन पर खत्म हुई।

पारी के ब्रेक के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेधड़क पारी के पीछे के तरीके को समझाया और कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन स्ट्रोक्स का अभ्यास नहीं किया है, लेकिन मैं बचपन में अपने दोस्तों के साथ रबर बॉल क्रिकेट खेलता था। वहीं से ये शॉट आते हैं।’

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘इससे पहले कि मैं बल्लेबाजी करने के लिए निकलता, मैंने रोहित और ऋषभ से बात की। मैंने उनसे कहा कि मैं टेम्पो को ऊपर उठाने और 170-175 रन तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा।’ सूर्यकुमार ने बताया कि उनके कुछ शॉट पूर्व निर्धारित होते हैं।

Koo App
He came. He hit. He made us #BelieveInBlue with a 5⃣0⃣. How many ?? for #SuryakumarYadav’s ⚡️ knock? DP World #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #TeamIndia #INDvHK Title: DP World Asia Cup 2022 | IND v HK: Suryakumar Yadav wreaks havoc
View attached media content
– Star Sports India (@StarSportsIndia) 31 Aug 2022

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मेरे कुछ शॉट पहले से ही सोचे हुए होते हैं। मैं उसी तरीके से अपनी तैयारी भी करता हूं। पिच थोड़ी सी धीमी थी। मेरा काम था कि मैं बड़े शॉट लगाऊं। टीम में आपको ऐसा होना पड़ेगा कि आप कहीं भी बल्लेबाजी कर पाएं। मैंने पहले भी कई बार ऐसा किया है।’