IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर निशाना साधा। योगराज ने दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से असमय संन्यास ले लिया क्योंकि दोनों के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए अभी 5 साल बचे थे।

कोहली-रोहित के फैसले से खुश नहीं हैं योगराज

योगराज सिंह रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को पांच साल और खेलना चाहिए था और उनके अचानक संन्यास ने शुभमन गिल को दबाव में डाल दिया है। योगराज ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा कि विराट और रोहित को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था। मैंने रोहित से कहा था कि वह सुबह 5 बजे उठकर खुद को फिट रखने के लिए 20 किलोमीटर दौड़े। विराट और रोहित अभी भी टेस्ट क्रिकेट में 5 साल और खेल सकते हैं। उन्हें खेलना चाहिए था।

शुभमन गिल पर है दबाव

योगराज सिंह ने कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि युवाओं को बैटन पास किया जाए, लेकिन बैटन पास नहीं किया गया है बल्कि गिल को दिया गया है। ऐसे में दबाव शुभमन गिल पर साफ तौर से है। अगर उन्हें बैटस पास किया जाता तो बात कुछ और होती, लेकिन सब जल्दी-जल्दी हुआ।

योगराज सिंह ने आगे कहा कि जब उनके बेटे युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो वे भी निराश थे और चाहते थे कि वे कुछ और साल खेलते रहें। उन्होंने कहा कि जब युवराज संन्यास ले रहे थे तब भी मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाने में मदद करूंगा और हम सभी को टीम से बाहर कर देंगे, लेकिन उन्होंने खेल छोड़ दिया।